दानिश अली को मायावती ने पार्टी से निकाला
बसपा नामक राजनीतिक दल के नेता सांसद दानिश अली पर भड़क गए और उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया। बसपा नेता ने कहा कि उन्होंने दानिश अली से कई बार कहा था कि वह पार्टी के नियमों, विचारों और उनके आचरण के बारे में गलत बातें न कहें, लेकिन दानिश अली नहीं माने और वैसे भी वही बातें कहते रहे।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कहा कि दानिश अली को अपनी टीम का हिस्सा चुनने से पहले, एचडी देवेगौड़ा ने वादा किया था कि वह हमेशा बसपा के नियमों का पालन करेंगे और पार्टी के लिए सबसे अच्छा काम करेंगे। यही बात दानिश अली ने भी कही और इसी के चलते उन्हें बसपा में शामिल होने की इजाजत दी गई।
पार्टी इस बात से परेशान है कि जिस व्यक्ति को उन्होंने अमरोहा से चुनाव जिताकर लोकसभा में भेजा था, वह अपना वादा पूरा नहीं कर रहा है। वह ऐसे काम कर रहे हैं जो पार्टी की मान्यताओं के खिलाफ हैं।’ इसलिए, पार्टी ने उन्हें तुरंत पार्टी का हिस्सा बनने से रोकने का फैसला किया है।